Shani ke upay I कैसे पाएँ शनि का फल अच्छा

blog_img

Shani ke upay I कैसे पाएँ शनि का फल अच्छा

 

शनि देव ही एक ऐसे ग्रह हैं जो खराब होकर भी बैठे हों फिर जातक को अच्छा सुख जीवन में जरूर देते हैं, और यदि जन्म कुंडली में अच्छे हों उच्च हों, फिर भी खराब परिणाम इतना दे देते हैं कि जातक को बहुत परेशान कर देते हैं। यही शनि देव जातक को मंत्री भी बनाते हैं, जज़ भी बनाते हैं, जातक पहले रेहड़ी पर समान बेचता था, और आज बहुत बड़े शोरूम का मालिक बन गया हो, बड़े-बड़े उधयोग का मालिक बन गया हो यह अच्छे शनि देव करवाते हैं,
आखिर करोड़ो किलोमीटर दूर कोई ग्रह हमारे ऊपर प्रभाव कैसे डालते हैं और इसी के प्रभाव को कैसे इस्तेमाल करें कि इसी का प्रभाव हमारे काम आ सके। ये सारे विषय आज इस ब्लॉग में आप जानेंगे।
शनि देव वास्तविकता पर कार्य करवाते हैं, और यह सच्चाई के मालिक हैं इसीलिए इन्हे न्याय के ग्रह या देव माना गया है, देखिये जीवन में चमत्कार पर कभी निर्भर रहकर अपना भविष्य की नींव न रखें यह शनि देव का विशेष कहना है, जितनी समझदारी, धैर्य, ईमानदारी, और सामने वाले की चालाकी को समझकर भी प्यार से निर्णय लेंगे उतना ही शनि आपको अच्छा फल देंगे। Shani ke upay

मैं कभी भी चमत्कार की बात नहीं करता, लेकिन यह जरूर है कि यदि आप शनि देव के बुरे प्रभाव से पीड़ित हैं तो इसके प्रभाव को इसी के प्रभाव से समाप्त किया जा सकता है और बड़ी शिद्दत के साथ और पूर्ण विज्ञानिकता के साथ चीजों को समझेंगे तो आप सफल हो जाएंगे, तो शनि देव के बारे में आईये जानते हैं।

 

बीमारी-
शनि देव खराब हो तो जातक को गंभीर रोग्, गंभीर परेशानियाँ, ऐसी बीमारियाँ हो जाना, जिनका जल्दी से इलाज ही संभव ना हो पाये, पेट में वायु विकार अर्थात गैस की बीमारी देना, घुटनों का operation, जोड़ों में दर्द बढ़ना, सिर पर गैस चढ़ जाना, आँखों की रोशनी अचानक कम हो जाना, दुर्घटना में पैरों में चोट लगना। Shani ko kaise thik kare

शनि को मजबूत करने के उपाय कौन से हैं ?
शनि को ठीक कैसे किया जा सकता है, क्या ठीक कर भी सकते हैं या नहीं कर सकते हैं ?
किस राशि वालों को ज्यादा परेशान करते हैं शनि?
शनि देव क्यों परेशान करते हैं ?
शनि की परेशानी को कैसे कम या खत्म कर सकते हैं ?

आदत-
शनिदेव खराब होने पर एक आदत बना देते हैं ये जिन पर अपना बुरा प्रभाव डालते हैं उन्हे सबसे पहले किसी प्रकार के कोर्ट-कचहरी में फँसाता है, बे-वजह के मुकदमे लगते हैं, और ऐसे लोगों को ये एक बहुत बुरी आदत प्रदान करता है वो ये है कि इन्हे क्रोध बहुत जल्दी और बिना बात के आता है, इसके साथ साथ यह वाणी का विकार देगा, यानि केतू को खराब करके बातों में खटास बहुत डाल देता हैं एक बात आप समझ लीजिये कि शनि देव अपने ऊपर कोई बात नहीं लेते हैं ये आपके अंदर गुस्सा पैदा करवाकर, वाणी का विकार देकर उसके बाद वाद-विवाद अपने आप उत्पन्न हो जाएगा, इस वजह से मुकदमों में फंसा देगा, पारिवारिक रिश्तों के कष्ट देकर अच्छे खासे रिश्ते जो सालों से चले आ रहे थे उन्हे खराब करवा देगा,

मेहनत का फल नहीं मिलता-
जब शनि देव खराब होते हैं तो आप मेहनत कर रहे हैं तो करते रहिए, मेहनत तो हो रही है, लेकिन मेहनत का परिणाम बिलकुल नहीं मिलने देंगे, या मेहनत का फल कम मिल रहा है, या बहुत खराब मिल रहा है, यह स्थिति है, अचानक परिवार में मृत्यु पर मृत्यु करवा देता है, और धन तो ना जाने कहाँ से गायब हो जाता है, बे-वजह हानि होनी शुरू हो जाती है, अब आप समझ लीजिये कि यदि यह सब परेशानियाँ चल रही हैं तो यह कहीं न कहीं शनि का असर ही है जो आपको यह सब दिखा रहा है, लेकिन आप घबराएँ नहीं आपको मैं उपाय भी जरूर दूंगा, परंतु किसी प्रकार के चमत्कार या गारंटी की उम्मीद मुझसे बिल्कुल भी न रखें। Shani ke upay

 

बस आप धैर्य, अनुशासन के साथ और भगवान पर विश्वास रखकर उपाय पर उपाय करते चले जाएँ और उस प्रभु को समर्पित करते रहें आपको एक न एक दिन आपको सफलता अवश्य मिलेगी, कितनी सफलता मिलेगी यह समय पर ही छोड़ दें। जब शनि देव आते हैं तो लोग भोले भले बनकर कहते हैं कि बहुत परेशान कर रहे हैं शनि, लेकिन आपको मैं तो उपाय बता दूंगा लेकिन अभी भी ढंग से चलें, सही से संभलकर चलें, किसी को परेशान न करो, नहीं तो यह शनि बर्बाद भी कर देगा, और अच्छे लोगों को शनि देव बहुत ऊंचाई पर भी पहुंचाते हैं चाहे कुंडली में कितना भी नीच के क्यों न बैठे हों यह बात मैं आपको पहले भी बता चुका हूँ। Shani ke upay

शनि देव बहुत सुस्त और शुष्क दोनो हैं शनि ग्रह पर यानि वातावरण में हीलियम गैस बहुत है इसीलिए जब जन्म कुंडली में शनि देव खराब होते हैं तो पेट में गैस बहुत बनती है, जातक आलसी बहुत हो जाता है अपने हर काम को टालना शुरू कर देता है, ऑफिस देर से पहुंचता है, काम को लटकाता रहता है, सैलरी लिए जाता है और काम ढेले भर भी नहीं करना चाहता है, व्यापारी हो तो लोगों से झूठ बोलकर पैसा ले लेता है लेकिन काम करके नहीं देता है, या ग्राहकों को नकली प्रॉडक्ट बेचता है। यदि आपकी इनमे से कोई भी आदत हो तो जल्दी से ठीक कर लें। Shani ke upay

उपाय-
खराब शनि की समस्या हो वह अपनी गैस ठीक कर लेंगे तो ज़्यादातर शरीर समस्याएँ ठीक हो जाएंगी।
ईमानदार रहें और शरीर में गैस न बनने दें, अंधेरे में ना रहें खूब मेहनत और ईमानदारी तथा अच्छे साहस के साथ काम करें।
शारीरिक मेहनत जरूर करें, पैर रगड़कर/घसीटकर न चलें।
चमड़े का कोई समान न धारण करें।
सभी प्रकार का धूम्रपान, चाय कॉफी त्याग दें, मासाहारी न बने।
सोमवार के दिन पंच मुखी रुद्राक्ष धारण करें।
चाँदी के बर्तन में दूध, पानी पीना शुरू करें।
रोजाना किसी गरीब का भोजन देना शुरू करें।
शनिवार के दिन सबूत उड़द देना शुरू कर दें।
इसके अलावा रात को जल्दी सोएँ और सुबह सूर्यदय के समय जागे जाएँ आर सूर्य उदय के पहले जागें।
रात को सोने के पहले दूध का सेवन बंद करें, यदि जरूरी हो तो रंग बदलकर पी सकते हैं।
गोल-गोल फूली रोटी खाना बंद करें।
विज्ञान बातें करना बढ़ा दें।
चन्दन सूंघना और लगाना शुरू कर दें।

Buy 100% Original SHANI YANTRA

अपनी जन्म कुंडली का सही विश्लेषण और उपाय जानने के लिए कॉल करें- 9899592225 or Click here
हम आपको software से कॉपी करके जन्म कुंडली नहीं देते हैं, बल्कि सही उपाय और सलाह देते हैं। Subscribe our Youtube Channel :-Click here